Home Featured डीएमसीएच परिसर में जलनिकासी की व्यवस्था के तमाम दावे एकबार फिर ध्वस्त।
October 4, 2021

डीएमसीएच परिसर में जलनिकासी की व्यवस्था के तमाम दावे एकबार फिर ध्वस्त।

दरभंगा: हर बारिश में डूबना उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल डीएमसीएच की नियति बन चुकी है। निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था के बड़े बड़े दावे इसबार भी मानसून पूर्व ही किये गए थे। पर एकबार फिर इस व्यवस्था की पोल 24 घण्टे की बारिश ने खोल दी। यहां तक कि बारिश थमने के 24 घंटे बाद भी डीएमसीएच परिसर को जलजमाव से मुक्त नहीं कराया जा सका था।

दरअसल जलजमाव के कारण सोमवार को मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई विभागीय परिसरों के जलजमाव की चपेट में रहने के कारण चिकित्सक व कर्मियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई पम्पिंग सेट से निकासी किए जाने के बावजूद मेडिसिन विभाग परिसर को जलजमाव से मुक्त नहीं कराया जा सका।

परिसर में स्थित आईसीसीयू व रेडियोलॉजी विभाग तक पहुंचने में मरीजों व उनके परिजनों को पानी के बीच से गुजरना पड़ा। वहीं शिशु रोग विभाग व गायनी विभाग परिसर में भी जलजमाव बरकरार है। सर्जरी व ऑर्थोपेडिक वार्ड तक पहुंचने में मरीजों को घोर मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश थमने के घंटों बाद भी अधीक्षक कार्यालय टापू बना हुआ है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…