Home Featured वेतन भुगतान की मांग काे लेकर पूरे दिन हड़ताल पर रही डीएमसीएच की नर्स।
October 4, 2021

वेतन भुगतान की मांग काे लेकर पूरे दिन हड़ताल पर रही डीएमसीएच की नर्स।

दरभंगा: अपने बकाये वेतन भुगतान की मांग काे लेकर साेमवार काे डीएमसीएच की नर्स हड़ताल पर रहीं। दिन के दस बजे से सभी नर्स हड़ताल पर चली गईं। इससे अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। मरीजों को फॉलोअप करने के लिए कोई भी नर्स अस्पताल में नहीं थी। गायनिक विभाग में डिलेवरी बंद हाे गई। डिलेवरी के लिए गर्भवती कराहती रहीं। बाद में डीएम डाॅ. त्यागराजन एसएम के आश्वासन पर शाम पांच बजे आंदोलित नर्स अपने-अपने काम पर लाैटीं।

बताया जाता है कि नर्स के नहीं रहने से एनआईसीयू में मां अपने बीमार बच्चाें काे लेकर प्राईवेट अस्पताल जाने लगीं।

नए मरीजों को भर्ती लेना भी बंद कर दिया गया। अस्पताल में भर्ती मरीज को स्वास्थ्य कर्मी यह कह रहे थे, यहां से अपने मरीज को ले जाओ, क्योंकि यहां की सभी नर्स हड़ताल पर चली गई हैं। दोपहर 3 बजे तक मेन इमरजेंसी में 72, शिशु विभाग में 27, गायनिक में 121 लोगों का इलाज हो सका। दो घंटा के लिए किसी भी नए मरीज का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सका। इधर, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर सदर बीडीओ व प्रिंसिपल डॉ. केएम मिश्रा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सभी का वेतन के लिए तीन दिनों का समय मांगा। इसके बाद हड़ताल समाप्त हो गई। नर्सिंग स्टाफ का कहना था कि अगर तीन दिनों के अंदर वेतन नहीं दिया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…