Home Featured शारदीय नवरात्र को लेकर कलश स्थापना की सारी तैयारी पूरी, माहौल हुआ भक्तिमय।
October 6, 2021

शारदीय नवरात्र को लेकर कलश स्थापना की सारी तैयारी पूरी, माहौल हुआ भक्तिमय।

 

दरभंगा: शारदीय नवरात्र को लेकर कलश स्थापना की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सात अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा शुरू होगी। पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

गुरुवार से गांव, गली व मोहल्ले में या देवी सर्वभुतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: मंत्र से गूंजेगा। पूजा को लेकर जगह-जगह पूजा पंडाल व मूर्तियों को अंतिम आकार देने में कलाकार जुटे हैं। पंडाल निर्माण में मौसम का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पहले जहां पूजा समितियों के बीच पंडाल निर्माण में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ लगी रहती थी।

वहीं इस बार अधिकांश जगहों पर सामान्य पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं। कुछ जगहों पर मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है। शहर में लगभग एक दर्जन से अधिक जगहों पर पूजा पंडाल बनाकर विधिवत पूजा अर्चना की जा जाती है।

वहीं दूसरी तरफ बाजार में भी इसको खरीदारी तेज हो गयी है। फल एवं पूजा सामग्रियों की खरीदारी बुधवार को लोग करते नजर आए।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…