Home Featured सीएम लॉ कॉलेज को अबतक मान्यता नही मिलना दुखद, होगा आंदोलन: संदीप।
October 7, 2021

सीएम लॉ कॉलेज को अबतक मान्यता नही मिलना दुखद, होगा आंदोलन: संदीप।

दरभंगा: आइसा के पूर्व राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी एवं राज्य सह सचिव सह जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने सीएम लॉ कॉलेज को पुनः मान्यता न मिलने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विवि प्रशासन की निंदा की है।

एक संयुक्त विज्ञप्ति में गुरुवार को आइसा नेता ने कहा कि पूरे उत्तर बिहार में मात्र एक सरकारी सीएम लॉ कॉलेज है जिसमें लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार की निष्क्रियता के चलते दो साल से नामांकन पर रोक है। लॉ कॉलेज को चालू करने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार तत्पर नहीं है।

आइसा नेता ने कहा कि मिथिलांचल की जनता ने मिथिला क्षेत्र में विकास के लिए भाजपा-जदयू उम्मीदवारों को जिताकर पटना भेजा लेकिन आज मिथिलांचल का विकास अवरुद्ध है। विकास के बदले यहां के जनप्रतिनिधि विनाश का साथ दे रहे हैं। सीएम लॉ कॉलेज की मान्यता के सवाल पर मिथिलांचल के सभी सांसद- विधायक चुपी साधे हुए हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि को इस बात की चिंता नहीं है कि इस कॉलेज को कैसे बचाया जाए। उन्होंने कहा कि सीएम लॉ कॉलेज को पुनः मान्यता मिले इसको लेकर आइसा मजबूती से अभियान चलाएगा और मिथिलांचल के जन प्रतिनिधि की पोल खोलेगा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…