Home Featured शहर से गांव तक मची है माता के जयकारे की धूम, पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी भीड़।
October 12, 2021

शहर से गांव तक मची है माता के जयकारे की धूम, पट खुलते ही दर्शन को उमड़ी भीड़।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को माता दुर्गा का पट खुल गया। माता का पट खुलते ही दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। सुबह से ही माता की आराधना में श्रद्धालु जुटे रहे। शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए आकर्षक पूजा पंडालों में माता दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। शहर के कई स्थानों पर माता की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की जा रही है। या देवी सर्वभूतेषु के मंत्रोच्चार शहर से लेकर गांव तक गुंज रहे हैं। माता का भजन कीर्तन आदि भी हो रहा है। बाहर से कलाकारों एवं मूर्तिकारों को बुलाकर अलग-अलग ढंग से मूर्तियां बनाई गई है। पंडाल को भी बेहतर और अलग लूक देने की कोशिश की जा रही है।

शाम होते ही पूजा पंडालाें और भगवती मंदिरो का नजारा बदल जाता है। आसपास के काफी संख्या में श्रद्धालु माता

Advertisement

के मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पहुंचकर दीए जलाते हैं। धूप, अगरबत्ती से मां की पूजा अर्चना करते हैं। कई जगहों पर तो कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने का कार्य भी शुरू हो गया है। नवरात्रा के नौ दिनों तक कई श्रद्धालु कुंआरी कन्याओं को भोजन कराकर एवं दक्षिणा देकर उनसे आर्शीवाद ग्रहण करते हैं।

नवरात्रा के आठवें दिन माता गौरी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन श्रद्धालु खासकर महिलाएं माता का खोईंछा भरती है। उनका खोईंछा भरकर उनसे अपने परिवार, समाज और देश के उत्थान एवं कल्याण की कामना को लेकर आर्शीवाद मांगती हैं। पिछले साल कोरोना के कारण पूजा पंडाल नहीं बनाए गए थे। नॉमिनल पूजा की गई थी। इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए थोड़ी छूट दी गई है। इस वजह से जगह-जगह पूरे उत्साह और उमंग के साथ पूजा अर्चना की जा रही है।

शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले ही सभी पूजा समितियों की बैठक आयोजित कर इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है। पूजा समितियों के स्वयंसेवकों के साथ-साथ काफी संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही जवानों को तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। जिला से ही दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है। सभी जवान और पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा की बागडोर संभाल भी चुके हैं। महिला श्रद्धालुओं की भीड़ काे देखते हुए काफी संख्या में महिला पुलिस पदधिकारी एवं जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से पूजा स्थल के आसपास सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…