Home Featured जुलूस-ए-मोहम्मदी में भी 50 से अधिक लोग नहीं होंगे शामिल, डीएम-एसएसपी ने जारी किया संयुक्त निर्देश।
October 15, 2021

जुलूस-ए-मोहम्मदी में भी 50 से अधिक लोग नहीं होंगे शामिल, डीएम-एसएसपी ने जारी किया संयुक्त निर्देश।

दरभंगा: दुर्गापूजा के विसर्जन जुलूस एवं 19 अक्टूबर को निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर गुरुवार की देर शाम दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

Advertisement

बैठक का आयोजन नगर थाना परिसर में किया गया।

बैठक में डीएम एवं एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से निर्देश जारी करते हुए बताया कि सरकार में गाइडलाइन के अनुसार दोनों जुलूस में अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन के पालन का निर्देश भी दिया गया।

बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा, बहादुरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के साथ कई थानाध्यक्ष एव पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही शांति समिति, मुहर्रम कमिटी एवं पूजा समिति के सदस्यगण आदि भी उपस्थित थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…