Home Featured कुशेश्वरस्थान में आधे से अधिक मतदाताओं ने नही किया मताधिकार का प्रयोग, 2020 से भी 5% कम हुआ मतदान।
October 30, 2021

कुशेश्वरस्थान में आधे से अधिक मतदाताओं ने नही किया मताधिकार का प्रयोग, 2020 से भी 5% कम हुआ मतदान।

दरभंगा: जिले कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। हालांकि वोटरों में पूर्व की भांति उत्साह नही दिखा और मतदान का प्रतिशत 50 से नीचे रहा। अर्थात आधे से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया।

शनिवार को सम्पन्न हुए मतदान में कुल मतदान का प्रतिशत 49.5 रहा। पुरुषों मतदाताओं का प्रतिशत जहां 48.3 रहा, वहीं महिलाओं का प्रतिशत 50.9 रहा। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान

Advertisement

हुआ। अब 2 नवंबर को सुबह 8 बजे से होगी वोटों की गिनती।

मतदान के दौरान कुशेश्वरस्थान में हर तरफ पुलिस व अर्धसैनिक बलों का पहरा रहा। दियारा व नदियों के तटवर्ती इलाकों में कड़ी चौकसी रही। कोसी व कमला बलान की शांत धारा से होकर मतदान के लिए जानेवाले वोटरों की सुरक्षा को पूरे दिन पुलिस के जवान आग्नेयास्त्र लेकर नदी में नाव व मोटर बोट पर तैनात थे। ये सिर्फ संदिग्धों पर नजर ही नहीं रख रहे थे, बल्कि मतदाताओं को नदी भी पार करा रहे थे। दियारा में घुड़सवार सैनिक गश्त लगाते रहे । लोग बेखौफ होकर घरों से निकले और दियारा में अपने वोट का दम दिखाया। दुरुह क्षेत्र में मतदान केंद्रों तक मतदानकर्मियों व जवानों को पहुंचाने के लिए 30 नाव और 80 ट्रैक्टर लगाए गए थे। कोसी नदी के दोनों तरफ 102 बाइक से क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की 17 टीमें गश्त

Advertisement
Advertisement

कर रही थी। हर तरफ एसएलआर और एके – 47 हथियारों से लैस जवान दिखाई दे रहे थे।

बताते चलें कि कुशेश्वरस्थान सीट पर 2015 में 51.17 प्रतिशत मतदान हुआ था, 2020 के विधानसभा चुनाव में 54.43 प्रतिशत था। इस बार के उपचुनाव में यह घटकर 49 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…