Home Featured चुनाव के दौरान डीएम खुद करते रहे कंट्रोल रूम की मॉनेटरिंग, बूथों पर लगे सीसीटीवी की हो रही थी लाइव वेब कास्टिंग।
October 30, 2021

चुनाव के दौरान डीएम खुद करते रहे कंट्रोल रूम की मॉनेटरिंग, बूथों पर लगे सीसीटीवी की हो रही थी लाइव वेब कास्टिंग।

 

दरभंगा: शनिवार को कुशेश्वरस्थान में हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार में बनाया गया जिला नियंत्रण कक्ष पूरे दिन सक्रिय रहा। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया। कई मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया था। इन कैमरों के लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था जिला नियंत्रण कक्ष में की गयी थी।

मतदान शुरू होने के बाद जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम स्वयं जिला नियंत्रण कक्ष पहुँच गये। काफी देर तक उन्होंने चुनाव की गतिविधियों पर बारीकी से नजर गड़ायी रखी।

Advertisement
Advertisement

वेबकास्टिंग से मिल रहे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन भी जिलाधिकारी बारीकी से करते नजर आये। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त हो रही सूचनाओं पर भी सम्बंधित कर्मी को आवश्यक निर्देश देते रहे।

Advertisement

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि चुनाव की स्थिति को लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से देखा जा रहा है। कहीं से किसी प्रकार की समस्या नही आयी है। चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…