Home Featured मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर अभ्यर्थी के एक एजेंट की अनुमति, मोबाईल ले जाने पर रोक।
October 31, 2021

मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर अभ्यर्थी के एक एजेंट की अनुमति, मोबाईल ले जाने पर रोक।

दरभंगा: रामनगर स्थित महिला आइटीआइ में दो नवंबर को मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर अभ्यर्थी के एक एजेंट रहेंगे। मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केंद्र के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। निर्वाचन एजेंट और उम्मीदवार मतगणना केंद्र पर आ सकते हैं। अन्य लोगों को अनुमति नहीं होगी।

मतगणना की सारी प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी। मतगणना कक्ष की वीडियोग्राफी होगी। मतगणना के दौरान सभी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा। सभी एजेंट मास्क में रहेंगे। उपरोक्त बातें जिलाधिकारी डा. त्यागराजन एसएम ने कही।

Advertisement
Advertisement

डीएम त्यागराजन रविवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा उप चुनाव के सामान्य प्रेक्षक प्रशांत नायर व वरीय पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में कुशेश्वरस्थान (अजा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों व निर्वाचन एजेंटों के साथ संवीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा- चुनाव के दौरान सभी बूथों पर बिल्कुल निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराया गया है।

Advertisement

150 मतदान केंद्रों का लाइव वेबकास्टिग किया गया तथा सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पुलिस फोर्स मौजूद थी। कुछ क्षेत्रों में पानी होने के बावजूद भी बहुत ही सुरक्षा पूर्ण तरीके से चुनाव कराया गया। मतदान के पूर्व के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिसकी शिकायत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राप्त सभी शिकायतों की गंभीरता से जांच कराई गई है एवं कार्रवाई हुई है।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल सह निर्वाची पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान के द्वारा उपस्थित अभ्यर्थियों व निर्वाचन एजेंटों को बताया गया कि 30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कराए गए मतदान के लिए किसी मतदान केंद्र के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन एजेंट को कोई शिकायत है तो बताएं।

Advertisement

उपस्थित जनता दल(यूनाइटेड)के अभ्यर्थी अमन भूषण हजारी के निर्वाचन एजेंट गौरव कुमार राय, राष्ट्रीय जनता दल के अभ्यर्थी गणेश भारती के निर्वाचन एजेंट कैलाश कुमार, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के अभ्यर्थी अंजू देवी के निर्वाचन एजेंट संजय कुमार एवं स्वतंत्र अभ्यर्थी जीवछ कुमार हजारी द्वारा मतदान प्रक्रिया पर पूरी तरह संतुष्टि व्यक्त की गई।

सभी ने किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं उठाई। सामान्य प्रेक्षक प्रशांत नायर ने कहा कि मतगणना के दौरान या जीत के बाद कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा। पूरे शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। बता दें कि रामनगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित बज्रगृह सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हवाले कर दिया गया है।

Advertisement

मतगणना केंद्र असिस्टेंट कमांडर पवन कुमार पांडेय एवं असिस्टेंट कमांडर विवेक सहित सीमा सुरक्षा बल के 25 जवानों की निगरानी में है। डीएम ने सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडर पवन कुमार पांडेय को निर्देश दिया कि बिना परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। बैठक के बाद सभी निर्वाचन एजेंटों एवं निर्दलीय अभ्यर्थी, स्वतंत्र अभ्यर्थी द्वारा बज्रगृह का भ्रमण कर प्रत्येक बंद कमरे का अवलोकन किया गया।

मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता, अपर समाहत्र्ता विभूति रंजन चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी राजीव कुमार, कोषागार पदाधिकारी शंभू प्रसाद, सूचना सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…