Home Featured एमएसयू ने मुख्यमंत्री को एम्स शिलान्यास का पत्थर सौंपने का लिया निर्णय।
December 15, 2021

एमएसयू ने मुख्यमंत्री को एम्स शिलान्यास का पत्थर सौंपने का लिया निर्णय।

दरभंगा: एम्स आंदोलन को लेकर संघर्ष कर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिलान्यास पत्थर सौंपने का निर्णय किया है। इसको लेकर पुनः एकबार मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान माहौल गर्म रहने की उम्मीद है।

इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वर्ष 2015 में दरभंगा एम्स की घोषणा की गयी थी। छह साल बीत जाने के बाबजूद अभी तक दरभंगा एम्स का शिलान्यास तक नहीं किया गया। इसी वर्ष मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने घर-घर जाकर ईंट संग्रह करने का काम किया और एम्स निर्माण में हो रही देरी को

Advertisement

लेकर खुद से शिलान्यास करने का निर्णय ले लिया था। प्रशासन ने इजाजत नहीं दी और कहा कि सरकार ही शिलान्यास करेगी जिसको देखते हुए ऐन मौके पर संगठन ने अपना पैर पीछे कर लिया था और संघर्ष तेज करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री नितीश कुमार का आगमन दरभंगा होने जा रहा है। ऐसे में संगठन ने एक बार फिर से आंदोलन का रुख अख्तियार कर लिया है।

गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार दरभंगा आ रहे हैं। एमएसयू सेनानी मुख्यमंत्री को एम्स शिलान्यास के लिए जनता द्वारा दी गई ईंट और शिलापट्ट सौंपने जाएंगे।

Share

Check Also

नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय: चिराग पासवान।

दरभंगा: वर्तमान सांसद सह एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष मे लोजपा (रा) के …