Home Featured अन्तर महाविद्यालय खोखो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँची एमके कॉलेज की टीम।
December 18, 2021

अन्तर महाविद्यालय खोखो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँची एमके कॉलेज की टीम।

दरभंगा: समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खोखो (महिला) टूर्नामेंट 2021-22 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. सुनीता सिन्हा, डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर के प्रधानाचार्य प्रो. शंभू कुमार यादव, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी एवं आरएनए आर कॉलेज, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद ने किया।

उद्घाटन मैच वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर एवं डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर के बीच हुआ। उद्घाटन मैच में मेजबान वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर ने डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर को एक पाली एवं पांच अंकों से पराजित किया। दूसरे मैच में एमके कॉलेज, दरभंगा की टीम ने एक पाली और सात अंकों से एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर ने एएनडी कॉलेज, पटोरी को एक पॉइंट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisement

फाइनल रविवार को वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर और एमके कॉलेज, दरभंगा के बीच खेला जाएगा। मैच के समापन समारोह में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मुख्य अतिथि होंगे।

प्रतियोगिता में वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर, डॉ. एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर, एएनडी कॉलेज, पटोरी, एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय एवं एमके कॉलेज, दरभंगा की टीम भाग ले रही है।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …