Home Featured कार्य बहिष्कार पर रहे जूनियर डॉक्टर, डीएमसीएच में नही दिखा कुछ खास असर।
December 20, 2021

कार्य बहिष्कार पर रहे जूनियर डॉक्टर, डीएमसीएच में नही दिखा कुछ खास असर।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: पांच सूत्री मांगों के समर्थन सोमवार को दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर चिकित्सकों ने कार्यों का बहिष्कार किया। हालांकि, इस दौरान कार्य प्रभावित नहीं हो इसको लेकर अस्पताल प्रशासन सक्रिय रहा। सीनियर चिकित्सक लगातार मरीजों की देखरेख में लगे हुए हैं।

इन सबके बीच ग्रामीण इलाकों से आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना पड़ा।

Advertisement

चिकित्सकों की मांगों में कोरोना की दूसरी लहर में किए गए काम के बदले प्रोत्साहन राशि का नहीं मिलना, इंटर्न स्टाइपेंड में वृद्धि, स्टडी लीव के प्रावधान को नियमावली में शामिल करने, नीट पीजी काउंसलिंग जल्द कराने, नीट पीजी में देरी से उत्पन्न चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए नान एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट का बहाली करने आदि शामिल हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि वरीय चिकित्सक ओपीडी कर रहे हैं। सभी वार्डों में मरीजों की देखभाल ठीक तरीके से की जा रही है।

Share

Check Also

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विनोद कुमार तिवारी…