Home Featured सभी प्रमुख स्थानों पर चलेगा सघन मास्क चेकिंग अभियान।
January 5, 2022

सभी प्रमुख स्थानों पर चलेगा सघन मास्क चेकिंग अभियान।

दरभंगा: कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी कर जिले में 6 जनवरी से सभी प्रमुख चौक चौराहों व तिपहिया और चारपहिया वाहनों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है

दरभंगा नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को 6 जनवरी से नियमित रूप से दरभंगा जिला के प्रमुख चौक चौराहों, ऑटो रिक्शा, बस एवं निजी वाहनों में  मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। बिना मास्क के पाए जाने पर जुर्माना अधिरोपित करने तथा वैसे प्रतिष्ठान जहां बिना मास्क के

Advertisement

कर्मचारी या ग्राहक पाए जाते हैं, उसे अस्थाई रूप से सील करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, दरभंगा को दरभंगा एयरपोर्ट, दरभंगा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में नियमित रूप से कोरोना टेस्टिंग करवाने के साथ साथ सभी प्रखंडों में कोविड-19 की जाँच बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

उन्होंने  जिलेवासियों से कोरोना वायरस की तीसरी लहर (ओमिक्रोन) से बचने के लिए कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल यथा सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क का

Advertisement

प्रयोग करना, सामाजिक दूरी का अनुपालन करना बार-बार हाथ धोना इत्यादि का अनुपालन करने की अपील की है।

वहीं सभी कार्यालयों के सभी कर्मियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

Share

Check Also

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

दरभंगा: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के विनोद कुमार तिवारी…