Home Featured कोविड केयर सेंटर के रूप में निजी अस्पतालों को भी किया गया चिन्हित।
January 8, 2022

कोविड केयर सेंटर के रूप में निजी अस्पतालों को भी किया गया चिन्हित।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि निजी अस्पतालों को भी कोविड केयर सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। अनुमंडल स्तर पर टीम बनाकर जांच करेगी कि निजी अस्पतालों में इलाज सरकार के निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं।

सभी को अपनी तैयार व्यवस्था का ड्राई-रन करके देख लेने का निर्देश दिया। प्रखंड स्तर पर पॉजिटिव मरीजों को समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Advertisement

डीएम के ऑनलाइन मीटिंग में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एसडीओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रभारी सत्यक सहाय, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…