Home Featured शिक्षक नियोजन में बहादुरपुर और केवटी के बीडीओ नहीं कर रहे सहयोग : डीईओ।
January 11, 2022

शिक्षक नियोजन में बहादुरपुर और केवटी के बीडीओ नहीं कर रहे सहयोग : डीईओ।

दरभंगा: शिक्षक नियोजन के लिए हुई काउंसलिंग एवं उसमें बरती गई अनियमितता के खिलाफ आवेदनों की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ विभा कुमारी ने मंगलवार को कई आदेश जारी किया है। इसमें अधिकतर मामलों में जांच प्रक्रिया में नियोजन इकाइयों के असहयोग का उल्लेख किया गया है।

जिसमें बहादुरपुर के बीडीअो को नवीन कुमार की शिकायत की जांच प्रतिवेदन भेजा गया था। जिसका अब तक जवाब नहीं देने पर जवाब तलब किया है।

Advertisement

इसी प्रकार आरडीडीई डॉ. महेश प्रसाद सिंह को संगीता कुमारी के मामले में जानकारी साझा करते हुए कहा है कि केवटी के बीडीओ को बार-बार कहने के बाद भी जांच के लिए मांगे गए तथ्य जमा नहीं किया जा रहा है। आरडीडीई को अलीनगर प्रखंड से संबंधित मामले में आशा कुमारी का दावा की पुष्टि कर दी है।

Share

Check Also

स्थानांतरण पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार को दी गई विदाई।

दरभंगा: व्यवहार न्यायालय बेनीपुर परिसर में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार …