Home Featured एकबार फिर मांगों का पिटारा लेकर प्रभारी मंत्री से मिले सांसद गोपालजी ठाकुर।
January 20, 2022

एकबार फिर मांगों का पिटारा लेकर प्रभारी मंत्री से मिले सांसद गोपालजी ठाकुर।

दरभंगा: नियमित रूप से अधिकारियों एवं मंत्रियों से मिलकर उन्हें मांग पत्र देने की तस्वीर और रिलीज जारी करते रहने केलिए अपनी विशेष पहचान बना चुके दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर इस क्रम को तोड़ने के मूड में नही दिख रहे हैं। दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला क्षेत्र केलिए कोई मांग छूट न जाए, इसको लेकर दरभंगा से लेकर दिल्ली तक लगातार दौर लगाते रहते हैं। यदि मांगों की फेहरिस्त कम हो जाए तो पूर्व की मांगों का पिटारा दुहराना भी नही भूलते।

इसी क्रम में गुरुवार को पटना में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सह दरभंगा के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी के साथ दरभंगा से जुड़े विभिन्न विकासात्मक योजना पर समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में दरभंगा के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमे मुख्य रूप से दरभंगा एयरपोर्ट, एम्स, कचरा प्लांट,सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, आरओबी

Advertisement

निर्माण, केंद्रीय विद्यालय, रिंग रोड निर्माण, आयुष अस्पताल निर्माण, प्लास्टिक पार्क स्थापना, दरभंगा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पुनः प्रारंभ करने, आइटी पार्क, तारामंडल, हाई कोर्ट बेंच स्थापना, खेलो इंडिया के तहत खेल मैदान निर्माण, मखाना अनुसंधान केंद्र को पुनः राष्ट्रीय दर्जा देने सहित कई विषय शामिल रहा।

उपरोक्त बैठक की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार हेतु 78 एकड़ जमीन अधिग्रहण व हस्तांतरण की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने

Advertisement

सहित एयरपोर्ट संबंधित अन्य समस्याओं का जल्द समाधान करना आवश्यक है। उन्होंने दरभंगा एम्स निर्माण के प्रस्तावित स्थल पर जल्द मिट्टीकरण, जमीन का सीमांकरन एवं जमीन हस्तांतरण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा ताकि जल्द शिलान्यास हो सके।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जल्द ओपीडी की सेवा शुरू हो इसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने दरभंगा के सभी आरओबी के निर्माण कार्य को लेकर प्रशासनिक कारवाई तेज करवाने का आग्रह किया।

सांसद श्री ठाकुर ने केंद्र सरकार के योजना अंतर्गत बनने वाले कचरा निस्तारण प्लांट का जल्द निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के दिशा में

Advertisement

भी ठोस कदम उठाने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा की प्रस्तावित भूमि का रिपोर्ट विभाग को जल्द सुपुर्द किया जाय।

इसके अलावा सांसद ने कबराघाट में अवस्थित मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान का जीणोद्धार करने, दरभंगा में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार प्रस्ताव भेजने, खेलो इंडिया के तहत जिला में प्रस्तावित विभिन्न खेल मैदान के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट विभाग को अग्रसारित करने,निर्माणाधीन आईटी पार्क एवं तारामंडल के निर्माण कार्य में तेजी लाने, दरभंगा स्थित राजकिला, श्यामा माई मंदिर एवं कुशेश्वर स्थान सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण एवं जीर्णोधार कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने सहित दरभंगा के अन्य विकासात्मक कार्यों एवं योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा किया।

उन्होंने कहा की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी ने दरभंगा जिलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की एम्स निर्माण के प्रथम चरण में होने वाले मिट्टी भराई का कार्य जल्द प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा की जल्द ही दरभंगा का स्वरूप काफी बदला हुआ नजर आएगा।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…