Home Featured रंग लाया आंदोलनों का दवाब और जनप्रतिनिधियों का प्रयास, एम्स केलिए मिट्टी भराई शुरू।
January 21, 2022

रंग लाया आंदोलनों का दवाब और जनप्रतिनिधियों का प्रयास, एम्स केलिए मिट्टी भराई शुरू।

दरभंगा: वर्ष 2015-16 में पारित हुए दरभंगा एम्स का निर्माण कार्य पांच वर्ष बीत जाने के वाबजूद अटका हुआ था। इसको लेकर कई आंदोलन भी हुए। जनप्रतिनिधियों पर जन दवाब भी बना हुआ था। आखिरकार जनदबाव और जनप्रतिनिधियों का प्रयास रंग लाया और सरकार को कार्य शुरू करना पड़ा।

शुक्रवार को डीएमसीएच परिसर के मेडिकल ग्राउंड में मिट्टी भराई का कार्य समारोहपूर्वक शुरू हो गया। एम्स निर्माण की दिशा में अनिश्चितता के बादल भी अब छंटने की उम्मीद है। हालांकि अभी भी भूमि अधिग्रहण एवं अतिक्रमण आदि कई समस्याएं मुंह बाये खड़ी है। 

मिट्टी भराई कार्य शुरू होने के अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा एवं विधान पार्षद अर्जुन साहनी सहित कई नेतागण एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान एमएलसी अर्जुन साहनी ने खूब पटाखे भी जलाये और खुशी मनायी।

इस अवसर पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने एम्स केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा में एम्स बन जाने से उत्तर बिहार, नेपाल एवं बंगाल के लगभग 12 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

Advertisement

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि उत्तर बिहार के 22, नेपाल के 14 एवं पश्चिम बंगाल के 6 जिलों के लगभग 12 करोड़ लोगों को इस एम्स का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड के अस्पताल का निर्माण होना है। लगभग 13 करोड़ की लागत से मिट्टी भराई का कार्य शुरू हुआ है। चार महीने में मिट्टी भराई का काम पूरा कराना है। पहले चरण में 75 एकड़ के भूमि में मिट्टी भराई का कार्य कराना है। फिर बिहार सरकार द्वारा 75 एकड़ की भूमि उपलब्ध करायी जाएगी। मिट्टी भराई के 48 महीने के अंदर एम्स बनकर तैयार हो जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं शीघ्र अपने हाथों से दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे।

वहीं नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि कुछ जमीन की तकनीकी समस्या के कारण एम्स निर्माण में जरूर देरी हुई है, लेकिन अब सभी प्रकार की बाधा को दूर कर लिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद दरभंगा पहुच कर एम्स निर्माण के लिए अहम बैठक की थी और एम्स के साथ साथ डीएमसीएच, दोनों का निर्माण अब व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा।

इस दौरान डीएमसीएच अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा, डीएमसी प्रिंसिपल डॉ केएन मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, विवेकानंद पासवान, बैद्यनाथ झा बैजू, पारसनाथ चौधरी,अभयानंद झा, ज्योतिकृष्ण झा, सुजीत मल्लिक, कृष्ण भगवान झा, प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, बालेंदु झा, अभिषेक कर्ण, तनवीर हसन, उमेश चौधरी, ध्रुव मंडल, मुचकुंद झा, डॉ अमोद झा, गौडी पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…