Home Featured पत्रकार का मोबाइल हुआ गुम, थाने में दिया सनहा।
January 21, 2022

पत्रकार का मोबाइल हुआ गुम, थाने में दिया सनहा।

दरभंगा: आजकल के डिजिटल युग ने एक पत्रकार केलिए मोबाइल काफी अहम होता है। यदि कोई कीमती मोबाइल हो जो खो जाए तो फिर उसके कष्ट की पराकाष्ठा को समझा जा सकता है। क्योंकि एक जिलास्तरीय पत्रकार की सैलरी कितनी होती है, यह सर्वविदित है।

कुछ ऐसा ही दुख झेलना पड़ रहा है हिंदी एवं उर्दू अखबारों के जाने माने पत्रकार आफताब हुसैन जिलानी को। दरअसल, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ी निवासी वरिष्ठ पत्रकार सह दरभंगा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आफताब हुसैन जिलानी का रीयल मी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन व्यवहार न्यायालय से स्थापना कार्यालय जाने के क्रम में कहीं गिर गया। उक्त मामले को लेकर श्री जिलानी ने लहेरियासराय थाना में सनहा भी दर्ज कराया है।

अब यदि पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से वास्तव में इसे खोजने की मंशा दिखा दे तो मोबाइल का वापस मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल नही होगा।

पुलिस को सनहा देने के साथ साथ श्री जिलानी ने आमलोगों से भी अपील किया है कि जिस किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन मिले वो उक्त 9234649064 पर संपर्क कर मोबाइल फोन वापस कर दें।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…