Home Featured कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केलिए कोविड-19 एप का शुभारंभ।
January 22, 2022

कोविड सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केलिए कोविड-19 एप का शुभारंभ।

दरभंगा: शनिवार को समाहरणालय अवस्थित एनआईसी में शनिवार डीएम राजीव रौशन ने डेडिकेटेड कोविड सेंटर, परीक्षा भवन जिला स्कूल व डीएमसीएच में भर्ती होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्रबंधन के लिए कोविड-19 एप का शुभारंभ किया।

इस एप में भर्ती होने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन नंबर, उनके नाम-पता, भर्ती की तारीख, बेड नंबर, उम्र, पिता का नाम, जिले का नाम, मोबाइल नंबर एवं एक अटेंडेंट का मोबाइल नंबर डाला जाएगा और जैसे ही सबमिट किया जाएगा, दाहिनी ओर बने हरे रंग का बेड संख्या वाला एक खाना स्वत: लाल रंग का हो जाएगा। इस एप में मरीज के पल्स रेट, तापमान, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एसपीओ-2 परसेंटेज, ऑक्सीजन दर व श्वसन दर की स्थिति सुबह-शाम अद्यतन की जाती रहेगी। यदि मरीज का बेड कभी शिफ्ट किया जाता है तो हरे रंग के खाने में आवंटित नया बेड दिखने लगेगा और एप में प्रविष्टि होते ही दोनों मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मरीज एवं अटेंडेंट को अद्यतन जानकारी मिलती रहेगी। इससे अटेंडेंट को डीएमसीएच या डीसीएचसी में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Advertisement

दायीं तरफ का हरा खाना प्रत्येक वार्ड में उपलब्ध बेड की संख्या के अनुसार नंबर सहित अंकित है। इस एप ने शनिवार से काम करना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर एनआईसी में सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, डीएमसी प्राचार्य डॉ. केएन मिश्रा, डीएमसीएच अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता के अलावा जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, डीपीएम हेल्थ विशाल कुमार, जिला आईटी प्रबंधक संजय कुमार सहनी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…