Home Featured आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों की बिगड़ी हालत, गंभीर हालत में डीएमसीएच किया गया रेफर।
January 27, 2022

आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों की बिगड़ी हालत, गंभीर हालत में डीएमसीएच किया गया रेफर।

दरभंगा: विभिन्न 16 सूत्री मांगों को लेकर डीएम-एसएसपी के समक्ष चल रहा अनशन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। आमरण-अनशन पर बैठे पलट पासवान और मो. इम्तियाज की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया। आमरण अनशन पर इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अकबर रजा, अनुपम कुमारी, बहेड़ी में चोरी हुए छह माह के बच्चे की मां रंजू देवी, पलट पासवान, मो. इम्तियाज बैठे हैं। अभी तक जिला प्रशासन ने कोई वार्ता की पहल नहीं की जिससे लोगों में व्यापक आक्रोश हैं।

अनशनकारियों के समर्थन में इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जिला सचिव पप्पू खां, ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, भाकपा (माले) जिला स्थायी समिति सदस्य अशोक पासवान, भूषण मण्डल, आइसा जिला अध्यक्ष व प्रिंस कुमार व मयंक यादव, विनोद सिंह, मो सफिकुल, दोरिक पासवान, रीता साह, रंजन सिंह आदि के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो लहेरियासराय टॉवर तक गया।

टॉवर पर पप्पू खां की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा किअगर अनशनकारियों के सवालों को 24 घण्टे में नहीं सुना गया तो 29 जनवरी को एनएच-57 का चक्का जाम किया जायेगा।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…