Home Featured डाक विभाग द्वारा नव निर्मित डाकघर भवन का किया गया उद्घाटन।
January 28, 2022

डाक विभाग द्वारा नव निर्मित डाकघर भवन का किया गया उद्घाटन।

दरभंगा: जिले के मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित नव निर्मित डाकघर भवन का उद्घाटन शुक्रवार को निदेशक डाक सेवा उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर शंकर प्रसाद एवं डाक अधीक्षक दरभंगा प्रमंडल उमेश चंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

आयोजित कार्यक्रम में निदेशक श्री प्रसाद ने कहा कि डाकघर देश के सुदूर क्षेत्रों तक अपनी सेवाओं को पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है तथा अपने उपलब्ध तंत्रों के द्वारा आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक योजनाओं का शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर भी है। उन्होंने

Advertisement

कहा कि हमारे सभी डाक कर्मी डाक सेवा से जुड़े उत्पादों एवं सेवाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को त्वरित मिले इसके लिए संकल्पित भी हैं। डाक अधीक्षक ने कहा कि हम सतत इस बात का खयाल रखेंगे कि क्षेत्र की जनता के लिए उत्तम और सरल डाक सेवा उपलब्ध करा सकें।

कार्यक्रम के दौरान सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक बिनोद कुमार, जन सम्पर्क निरीक्षक प्रेम कुंज दयाल ,सुनील कुमार झा,रंजीत कुमार, केन्द्रीय डाक निरीक्षक राजीव झा,उप डाक पाल अनमोल मंडल सहित सभी ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…