Home Featured प्रो नवीन कुमार अग्रवाल ने शैक्षणिक सलाहकार के पद पर दिया योगदान।
January 29, 2022

प्रो नवीन कुमार अग्रवाल ने शैक्षणिक सलाहकार के पद पर दिया योगदान।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल ने 27 जनवरी को बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद, पटना के तकनीकी सहायता समूह अंतर्गत शैक्षणिक सलाहकार के पद पर अपना योगदान किया।

इनकी नियुक्ति इस पद पर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा की गई है। इस आशय का पत्र सरकार के उपसचिव द्वारा 25 जनवरी को निर्गत किया गया था। डॉ. अग्रवाल 25 वर्षों से अधिक समय से अपनी सेवा विश्वविद्यालय को दे रहे थे। ये विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भी अपनी सेवा दे रहे थे। उनमें प्रमुख रूप से निदेशक, आईक्यूएसी, कोऑर्डिनेटर, एनआईआरएफ, लोक सूचना पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी सांख्यिकी, नोडल पदाधिकारी एससी-एसटी सेल आदि हैं।

Advertisement

ऊन्होंने सूचना के अधिकार पर कई पुस्तकें भी लिखी हैं। उनको सूचना के अधिकार पर उत्कृष्टता के कारण कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर की डाटा एंट्री करने में भारत में इनके विश्वविद्यालय को 11वां स्थान और बिहार में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उनके शैक्षणिक सलाहकार के रूप में योगदान देने पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

बधाई देने वालों में रूसा के उपाध्यक्ष प्रो. कामेश्वर झा, एसपीओ डॉ. शिवेश रंजन, मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. रेखा कुमारी आदि शामिल हैं।

Share

Check Also

पीएम मोदी विकास के पर्याय, देश की जनता करती है अटूट विश्वास : गोपाल जी ठाकुर।

विकसित दरभंगा सहित विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होकर रहेगा, उक्त बातें दरभंगा सांसद सह भा…