Home Featured नवनिर्वाचित सरपंच, उप-सरपंच, न्याय मित्र एवं न्याय सचिवों केलिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।
January 29, 2022

नवनिर्वाचित सरपंच, उप-सरपंच, न्याय मित्र एवं न्याय सचिवों केलिए एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

दरभंगा: शनिवार को जिले बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में नवनिर्वाचित सरपंचों, उप-सरपंचों, न्याय मित्रों और न्याय सचिवों को त्वरित न्याय देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ अलख निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जावेद आलम ने कहा कि आप सभी न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े लोग हैं। पंचायत स्तर पर न्यायिक कार्य करने के लिए अधिकृत हैं। फौजदारी और दीवानी मामले को देखने, न्याय पारित करने की जवाबदेही आप सबों पर है। आपकी सक्रियता से जो निर्णय पारित किया जाएगा, वह समाज में स्थिरता लाएगी। जिससे व्यवहार न्यायालयों पर मुकदमों का बोझ कम होगा। ग्राम कचहरी के सफल संचालन के लिए सरपंच एवं पंच को बाद अभिलेख तैयार करने के लिए ग्राम कचहरी न्याय सचिव पदस्थापित हैं।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्ण बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम कचहरी में सात दिनों के अंदर सूचना पट्ट लगाने और ग्राम कचहरी के सरपंच, उप-सरपंच,पंच, न्याय मित्र और न्याय सचिव के नाम एवं मोबाइल नंबर लिख कर ग्राम कचहरी में टांगने की बात कही। ग्राम कचहरी में न्याय मित्र और न्याय सचिव का मानदेय जिला में प्राप्त होते ही उनके खाते में देना सुनिश्चित किया जाएगा।

Advertisement

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंचल पदाधिकारी अभय प्रताप दास, थाना अध्यक्ष रानी कुमारी, न्याय मित्र अनिल कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार ठाकुर, भवनाथ मिश्रा, अशोक कुमार झा, अमरनाथ मंडल, दीपक कुमार सिंह, कौशल चौधरी, अनुराग झा, अभिषेक कर्ण, नूरजहां, सचिव दीपक कुमार सिंह, ललित राम, सुनीता देवी, अर्चना कुमारी, संगीता देवी, पीएलसी कार्यकर्ता प्रेम नाथ सिंह समेत दर्जनों न्याय मित्र, न्याय सचिव, सरपंच मौजूद थे।

Share

Check Also

पीएम मोदी विकास के पर्याय, देश की जनता करती है अटूट विश्वास : गोपाल जी ठाकुर।

विकसित दरभंगा सहित विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होकर रहेगा, उक्त बातें दरभंगा सांसद सह भा…