Home Featured ग्राम कचहरी में ही करें पंचायत के छोटे मोटे मामलों का निपटारा: जावेद आलम।
January 31, 2022

ग्राम कचहरी में ही करें पंचायत के छोटे मोटे मामलों का निपटारा: जावेद आलम।

दरभंगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जावेद आलम ने सोमवार को हायाघाट प्रखंड अवस्थित ट्राइसम भवन में प्रखंड के बिभिन्न ग्राम कचहरी के सरपंच, सचिव और न्यायमित्र के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कियाम शिविर की अध्यक्षता
प्रखंड विकास पदाधिकारी रागिनी साहू ने किया।

अपने संबोधिन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आलम ने कहा कि न्याय व्यवस्था का एक नया रूप ग्राम कचहरी है, ग्राम कचहरी चाहे तो न्याय के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है। सरपंच ग्राम कचहरी के न्यायाधीश होते है। भारत की अधिकांश जनता गांवों में रहती है और उन्हें सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए ही ग्राम कचहरी

Advertisement

की स्थापना की गई है। छोटे छोटे मामलों का ग्राम कचहरी में ही निपटारा हो जाने से न्यायालय में भी मुकदमों का बोझ कम हो सकेगा।

उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि अपने अपने पंचायत के छोटे छोटे मामलों को पंचायत में ही निपटाने का प्रयास करें। श्री आलम ने कहा कि जहां एक ओर पंचायत के विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। वहीं दूसरी ओर पंचायत में न्याय व्यवस्था के लिए ग्राम कचहरी का गठन किया गया है। पंचायत स्तर पर न्याय

Advertisement

व्यवस्था को अपने क्षेत्राधिकार के अंदर देखना सरपंच, न्यायमित्र आदि का काम है। ग्राम कचहरी के संचालन में लिपिकीय सहायता के लिए कचहरी सचिव होते है तथा कानूनी सलाह देने के लिए न्यायमित्र की व्यवस्था की गई है।

श्री आलम ने कहा कि इतना तंत्र होने के बावजूद भी छोटे छोटे विवादों का निपटारा पंचायत स्तर पर नहीं होना दुःखद है। लोग जानकारी के अभाव में भी मामूली विवादों को लेकर न्यायालय पहुंच जाते हैं जो न्यायालय पर अनावश्यक बोझ होता है। उन्होंने स्थानीय थाना से भी ग्राम कचहरी के क्षेत्राधिकार के मामले को ग्राम कचहरी

Advertisement

में भेजने को कहा। सचिव श्री आलम ने कहा कि आगामी 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है जिसमें ग्राम कचहरी में लंबित सुलह योग्य मामलों का भी निपटारा किया जाएगा।

मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विष्णु कान्त चौधरी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अमित कुमार, न्यायमित्र माधव लाभ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share

Check Also

नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय: चिराग पासवान।

दरभंगा: वर्तमान सांसद सह एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष मे लोजपा (रा) के …