Home Featured सरकारी बस पड़ाव में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।
February 28, 2022

सरकारी बस पड़ाव में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।

दरभंगा: कादिराबाद स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के परिसर में सोमवार को स्थाई अतिक्रमणकारियो पर सरकार का बुलडोजर चला। डीएम के आदेश पर प्रशासन ने बुलडोजर के सहारे हल्के विरोध के बावजूद अतिक्रमण को खाली कराया। हालांकि देर शाम हो जाने के कारण अतिक्रमण का कुछ हिस्सा वहां रह गया।

बताया जाता है कि उक्त सरकारी बस पड़ाव के अंदर कई परिवार वर्षों से घर बनाकर रह रहे थे। इन लोगों का मामला न्यायालय में चला, लेकिन वह सरकारी संपत्ति पायी गयी। इसके बाद कई बार उन लोगों को जगह खाली करने का नोटिस दिया गया। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि जगह खाली करने को लेकर अंतिम नोटिस दो फरवरी तक का दिया गया था लेकिन अतिक्रमणकारी जगह खाली नहीं कर रहे थे।

Advertisement

सोमवार को दंडाधिकारी सह सदर सीओ इंद्रासन साह व विवि थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश दल-बल के साथ बुलडोजर लेकर वहां अतिक्रमण खाली कराने पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमणकारी घर से सामान निकाल चुके थे। वे लोग अधिकारियों से जगह खाली करने को लेकर कुछ समय चाह रहे थे। लेकिन प्रशासन ने वहां बने पक्के घर को बुलडोजर के सहारे तोड़कर अतिक्रमण खाली कराया।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…