Home Featured निवर्तमान उप विकास आयुक्त को समारोहपूर्वक दी गई विदाई।
May 30, 2022

निवर्तमान उप विकास आयुक्त को समारोहपूर्वक दी गई विदाई।

दरभंगा: डॉ. आम्बेदकर सभागार में सोमवार को समारोह आयोजित कर डीडीसी तनय सुल्तानिया को विदाई दी गयी। डीएम राजीव रौशन ने डीडीसी द्वारा कोरोना काल के दौरान कोविड मरीजों के इलाज तथा टीकाकरण कार्यक्रम के वरीय प्रभारी के रूप में किये गये कार्य की प्रशंसा की। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए निर्धारित अप्रत्याशित लक्ष्य एक लाख को प्राप्त करने तथा जल जीवन हरियाली योजना, मनरेगा, ठोस एवं तरल अवशिष्ठ प्रबंधन कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशंसा की। डीडीसी ने अपनी उपलब्धि जिले में अच्छे पदाधिकारियों व कर्मियों से सहयोग मिलने के कारण संभव होना बताया। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में कार्य कर उन्हें कई चीजें सीखने को मिली।

Advertisement

मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जनसम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं जाले बीडीओ ने डीडीसी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके मधुर व्यवहार एवं आकर्षक व्यक्तिव की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन मनीगाछी बीडीओ अनुपम कुमार ने किया। इस अवसर पर डीएम ने डीडीसी को पाग और चादर से सम्मानित किया। कार्यक्रम में सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…