Home Featured यूपीएससी की परीक्षा में आशीष की सफलता से पूरे इलाके में हर्ष का माहौल।
May 30, 2022

यूपीएससी की परीक्षा में आशीष की सफलता से पूरे इलाके में हर्ष का माहौल।

दरभंगा: देश प्रतिष्ठित संस्थान यूपीएससी की परीक्षा में 362 वां रैंक लाकर जिले के मनीगाछी प्रखंड के माउबेहट गांव निवासी व किसान धर्मनाथ ठाकुर व शिक्षिका श्यामा देवी के पुत्र आशीष कुमार ठाकुर ने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस सफलता से पूरे इलाके में हर्ष का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी आशीष केलिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

Advertisement

यूपीएससी की परीक्षा में आशीष ने चौथी बार में यह सफलता हासिल की है। आशीष के पिता धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि आशीष ने मैट्रिक की परीक्षा अपने गांव माऊबेहट से, इंटर की परीक्षा सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा से एवं बीटेक की उपाधि पश्चिम बंगाल के इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आशीष बचपन से ही काफी होनहार था। इसकी एक ही तमन्ना थी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने की। इस दौरान उसने 2017 में पीयू की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मिला था। पेशे से शिक्षिका मां श्यामा देवी अपने पुत्र की सफलता से फूले नहीं समा रही हैं। उन्होंने पूजा पाठ करके इलाके में मिठाईयां भी बांटी।

Share

Check Also

जानलेवा हमला करने मामले में युवक दोषी करार।

दरभंगा। दरभंगा न्याय मंडल के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र कुमा…