पर्यवेक्षण गृह के बच्चों केलिए प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं परामर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन।
दरभंगा: किशोर न्याय बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरगण में मानसिक एवं व्यवहारिक रूपान्तरण तथा साकारात्मक परिवर्तन के साथ ही गृह में सहज वातावरण हेतु किशोर के सर्वोत्तम हित में परामर्शन, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा हेतु किशोर के सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा दिनांक 07.06.2022 से दिनांक 16.06.2022 तक प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं परामर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

पर्यवेक्षण गृह मेआयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को डॉ0 रमण कुमार एवं डॉ0 पूष्पम के द्वारा काफी सहज तरीके से स्वास्थ्य सफाई के प्रति सचेत करते हुए उन्होने हाथ धोने के छः विधि को विस्तार से बताया। उन्होंने ऊंगली से हथेली तक कैसे पुर्ण साफ-सफाई रखा जाय, इसे बताते हुए कहा कि पुर्ण सफाई से तन मन व शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। बताए जा रहे विधि को आवासित किशोर ने काफी गंभीरता से लेते हुए जीवन मे अपनाने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अजीत कुमार मिश्र, अधीक्षक शशि कांत सिंह, परामर्शी राम शंकर झा व अजय कुमार एवं गृह पिता शोभा नन्द भी मौजूद रहे।
सृजन घोटाला और बालिका गृह कांड की जांच की आंच से नीतीश कुमार ने बदला पाला: चिराग।
देखिए वीडियो भी 👆 दरभंगा: सृजन घोटाला और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की जांच की आंच…