Home मुख्य पर्यवेक्षण गृह के बच्चों केलिए प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं परामर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन।
June 7, 2022

पर्यवेक्षण गृह के बच्चों केलिए प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं परामर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन।

दरभंगा: किशोर न्याय बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरगण में मानसिक एवं व्यवहारिक रूपान्तरण तथा साकारात्मक परिवर्तन के साथ ही गृह में सहज वातावरण हेतु किशोर के सर्वोत्तम हित में परामर्शन, मार्गदर्शन एवं प्रेरणा हेतु किशोर के सर्वांगीण विकास एवं उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा दिनांक 07.06.2022 से दिनांक 16.06.2022 तक प्रेरणा, मार्गदर्शन एवं परामर्शन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

Advertisement

पर्यवेक्षण गृह मेआयोजित कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को डॉ0 रमण कुमार एवं डॉ0 पूष्पम के द्वारा काफी सहज तरीके से स्वास्थ्य सफाई के प्रति सचेत करते हुए उन्होने हाथ धोने के छः विधि को विस्तार से बताया। उन्होंने ऊंगली से हथेली तक कैसे पुर्ण साफ-सफाई रखा जाय, इसे बताते हुए कहा कि पुर्ण सफाई से तन मन व शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है। बताए जा रहे विधि को आवासित किशोर ने काफी गंभीरता से लेते हुए जीवन मे अपनाने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अजीत कुमार मिश्र, अधीक्षक शशि कांत सिंह, परामर्शी राम शंकर झा व अजय कुमार एवं गृह पिता शोभा नन्द भी मौजूद रहे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…