Home Featured गायनी विभाग में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के जांच की मिली सुविधा।
June 9, 2022

गायनी विभाग में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के जांच की मिली सुविधा।

दरभंगा: डीएमसीएच के गायनिक विभाग में इलाज कराने आये गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच के लिये अन्य विभागों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। गुरुवार से एक ही छत के नीचे महिला मरीजों को आन द स्पाट सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। पहले दिन करीब 25 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी।

Advertisement

विदित हो कि इससे पहले विभाग में पहुंचने वाली महिलाओं को पैथोलॉजिकल जांच के लिये डीएमसी व धोबी घाट स्थित क्लीनिकल जांच सेंटर जाना पड़ता था। दोनों विभाग यहां से तीन से चार सौ मीटर की दूरी पर है। वहीं इन विभागों तक पहुंचने के लिये महिलाओं को भीड़- भाड़ से होकर गुजरना पड़ता है। अस्पताल के सामने मुख्य सड़क से गुजरना आसान नहीं होता है। लिहाजा इस स्थिति से बचने के लिए अधिकांश गर्भवती महिलाओं को रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है। इसके लिये महिलाओं को जांच के लिये विलंब हो जाता है। परिणामस्वरूप धोबीघाट स्थिति पैथोलॉजी जांच सेंटर पहुंचने में देरी होने के कारण कर्मियों की ओर से उन्हें अगले दिन आने को कहा जाता है, लेकिन अब अधीक्षक के पहल से गर्भवती महिलाओं को इन समस्याओं से निजात मिल गया है। इसे लेकर मरीज व परिजनों ने अधीक्षक को धन्यवाद दिया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…