Home Featured कुमार गौरव की राजद में हुई वापसी, पुनः बनाये गए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष।
June 16, 2022

कुमार गौरव की राजद में हुई वापसी, पुनः बनाये गए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष।

दरभंगा: राजद नेता सह देवहर समुदाय विकास समिति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव की राजद में वापसी हो गई है। उनकी वापसी के साथ ही फिर से राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत भी किया गया है। डॉ गौरव की राष्ट्रीय जनता दल में वापसी एवं फिर से प्रदेश में प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी माहौल है।

बताते चलें कि विगत विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में उन्हें राजद से निलंबित किया गया था। राजद से निलंबन के बाद वे बहेड़ी से जिला परिषद चुनाव भी लड़े। चुनाव तो वे हार गए, मगर लगभग 9 हजार मत लाकर उन्होंने अपनी मजबूत जनाधार को साबित कर दिया था।

Advertisement

डॉ गौरव ने वापसी के बाद कहा कि उन्हें राजद से निलंबन के बाद कई दलों ने उन्हें अपने पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया। मगर अपने माता पिता व स्वंय की समाजवादी सोच व राजद पृष्ठभूमि के कारण उन्होंने किसी दल में जाना मुनासिब नहीं समझा।उन्हें पूर्ण विश्वास था कि एक न एक दिन उन्हें पार्टी जरूर वापस लेगी।

डॉ गौरव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के प्रति उनकी आस्था पहले से ज्यादा बढ़ गई है। साथ ही प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने के लिए आज से ही जी जान से मेहनत करने का उन्होंने संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित, दबे-कुचले एवं अल्पसंख्यक समाज का एकमात्र दल राजद है व राजद के सर्वमान्य नेता लालू प्रसाद यादव एवं युवा नेतृत्व तेजस्वी प्रसाद यादव हैं।

Advertisement

उन्होंने राजद में वापसी के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधानपार्षद प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी, विधायक ललित कुमार यादव, जिला अध्यक्ष उमेश राय आदि नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

डॉ कुमार गौरव मि वापसी पर पूर्व विधायक भोला यादव, आर के चौधरी, उदय शंकर यादव, नीतीश यादव, भाग्य नारायण यादव, वीरेंद्र यादव, बदरे आलम बदर, कंटीर राय, गोपाल लाल देव, कमल यादव, बेचन यादव, प्राण रंजन मिश्रा, नीरज यादव, राजा पासवान, रंजीत देव, विजय देव, सत्यनारायण लाल देव, वशिष्ठ यादव, सुरेंद्र कुमार सुमन, सुनीति रंजन दास, हरे राम लालदेव, रामबाबू लालदेव, सुजीत गौरव, रईस अहमद सिद्धकी, रामविलास यादव, पूर्व मुखिया महेश लाल देव, रोहित मुखिया आदि ने राजद नेतृत्व को धन्यवाद एवं कुमार गौरव को बधाई दिया।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…