बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर कुलपति ने की बैठक।
दरभंगा: राज्य भर के 11 शहरों में आगामी 23 जून को आयोजित होने वाली सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन और शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर एलएनएमयू के कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को उक्त परीक्षा केंद्रों वाले 11 जिलों के जिलाधिकारियों और जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
बैठक को संबोधित करते कुलपति प्रो एसपी सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन के सहयोग से सीईटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन हुआ है। मुझे पूरा उम्मीद है कि इस बार भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा और परीक्षा का सफल संचालन हो पाएगा।

इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन भवन स्थित मीटिंग हॉल में केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक दल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। सीईटी बीएड 2022 को लेकर जारी निर्देशिका का विमोचन कुलपति, कुलसचिव, राज्य नोडल पदाधिकारी, प्रो अरुण कुमार सिंह व डॉ अरविंद कुमार मिलन ने किया गया। कुलपति ने कहा कि परीक्षा के समय जितना दबाव अभ्यर्थियों पर होता है, उतना ही परीक्षा के सफल संचालन को लेकर परीक्षा कार्यों में लगे पदाधिकारियों पर होता है।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…