बच्चे ही समाज के बीज है : अश्वनी कुमार।
दरभंगा: गुरुवार को बाल पर्यवेक्षण गृह मे आवासित किशोर में मानसिक व व्यवहारिक रूपांतरण व साकारात्मक बदलाव तथा गृह मे सहज बातावरण हेतु मार्गदर्शन प्रेरणा एवं परामर्शन के लिए आयोजित कार्यशाला के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान दण्डाधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि बच्चे ही समाज के बीज है, जिनके कंधे पर समाज का अगला भविष्य है।ऐसे आयोजन से किशोर को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता इससे मनोबल बना रहता है, जिसके सहारे किशोर अपने को समाज मे पुनर्स्थापित कर सकेंगे।
परामर्शन कार्यशाला के मुख्य वक्ता होली क्रॉस स्कूल के विज्ञान के शिक्षक दुर्गेश चौधरी ने नशा की आदत व उससे होने वाले दुष्प्रभाव पर बोलते हुए इसके कई कारण को विस्तार से बताते हुए कहा कि नशा ऐसी आदतें है जो शरीर और मन को हानि पहुंचाती है, नशा के प्रति आकर्षण और आदत के कारण मनुष्य उनका गुलाम बन जाता है।

किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अजीत कुमार मिश्र ने परामर्शन कार्यशाला में किशोरगण का परामर्शन करने एवं अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए आगत अतिथि के प्रति आभार करते हुए कहा कि नशा सिनेमा, नाच-रंग ,व्यभिचार, जुआ,जैसे अप्रतिष्ठाजनक आदतों में लोग फंस कर अपना धन, धर्म, प्रतिष्ठा समय तथा स्वास्थ्य बर्बाद कर डालते है। उन्होंने उपस्थित किशोरगण से संवाद स्थापित करते हुए अपने आप के प्रति सजग होकर अपने परिवार व समाज का नेतृत्व करने का सलाह दिए। बोर्ड की सदस्या कुमारी डॉक्टर गुंजन ने इससे बचने के लिए योग कराते हुए उसे जीवन में अपनाने का सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ परामर्शी राम शंकर झा ने किए। परामर्शन कार्यशाला में अधीक्षक शशिकांत सिंह, परामर्शी पर्यवेक्षण गृह अजय कुमार, पर्यवेक्षक अधिकारी बसंत ठाकुर, शोभा नन्द ,राज कुमार सहित गृह मे आवासित सभी किशोरगण मौजूद रहे।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…