Home Featured आंदोलन के दौरान फंसी स्कूली बस तो डर से रोने लगे बच्चे, वीडियो वायरल।
June 17, 2022

आंदोलन के दौरान फंसी स्कूली बस तो डर से रोने लगे बच्चे, वीडियो वायरल।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा में अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने म्यूजियम गुमटी के पास सड़क जाम कर दिया। इसमें बच्चों से भरी एक स्कूल बस फंस गई। बस के बाहर प्रदर्शनकारी लाठी-डंडे लेकर खड़े थे।

Advertisement

इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में 7 से 8 बच्चे स्कूल बस में बैठे हुए है और बाहर हो रही हिंसा को देख रहे हैं। इन बच्चों ने बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का ड्रेस पहन रखा है।

बस के अंदर मौजूद एक व्यक्ति ​​​​​ने जैसे ही बच्चों से पूछा कि क्या आपको डर लग रहा है, तो बच्चे रोने लगे। उनके चेहरे पर डर साफ दिखा। ये वीडियो शुक्रवार का है और सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…