चेकिंग के दौरान अधिकारी का साइनबोर्ड मिलने पर पुलिस ने कार को किया जब्त।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से मंगलवार की शाम शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र अन्तर्गत लोहिया चौक के निकट एसएसबी के जवानों के साथ पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दो चक्का से लेकर चार चक्का वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। गाड़ियों के डिक्की आदि भी चेक किये जा रहे थे।
इसी दौरान एक कार जिसका नम्बर BRO6BD 2927 था, उसे शक होने पर रोक कर पूरी तलाशी ली गयी। इस दौरान कार की डिक्की से एक अधिकारी का साइनबोर्ड पुलिस को मिला। पूछने पर कार सवार युवक ने बताया कि उनके पिता अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं और उन्ही का साइनबोर्ड है।

मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी ने गाड़ी को जब्त करते हुए जांच एवं सत्यापन हेतु लहेरियासराय थाना भेज दिया। लहेरियासराय थाना द्वारा सत्यापन के उपरांत कार को छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि उक्त युवक के पिता सीतामढ़ी जिले में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी थे। युवक के पिता के आने एवं कागजातों के जांच तथा सत्यापन के उपरांत गाड़ी को छोड़ दिया गया।
पार्षदों के आंदोलन के बाद कचरा उठाव टैक्स में हुआ बदलाव।
दरभंगा: वार्ड पार्षदों के आंदोलन के बाद दरभंगा नगर निगम द्वारा कचरा उठाव टैक्स में बदलाव क…