Home Featured रिजल्ट खराब होने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव।
June 25, 2022

रिजल्ट खराब होने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने किया परीक्षा नियंत्रक का घेराव।

दरभंगा: पीजी फोर्थ सेमेस्टर में रिजल्ट खराब होने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने शनिवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र का घेराव कर रिजल्ट में सुधार करने की मांग की। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को एक सप्ताह में रिजल्ट ठीक करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि विवि प्रशासन छात्र-छत्राओं के जीवन के प्रति लापरवाह बना हुआ है। एक तो एक साल सेशन लेट चल रहा है, ऊपर से रिजल्ट को बड़े पैमाने पर खराब कर दिया गया है और छात्र-छात्राओं को परेशान किया जा रहा है। विवि प्रशासन अपनी गलती को छुपाने के लिए छात्र-छात्राओं को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर छात्र-छात्राओं का रिजल्ट सुधार नहीं किया गया तो विवि में तालाबंदी की जाएगी।

उन्होंने विवि प्रशासन से अपील की है कि आगे निकलने वाले रिजल्ट में इस तरह की त्रुटि न हो। उन्होंने कॉमर्स में सभी छात्रों के रिजल्ट में सुधार करने की मांग की है। मौके पर आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, विशाल चौधरी, अविनाश कुमार ठाकुर, वैभव कुमार झा, संदीप कुमार, लूटन कुमार, महर्षि कुमार, सन्नी कुमार आदि थे।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…