Home Featured सुपौल बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर। 
July 2, 2022

सुपौल बाजार में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर। 

दरभंगा: यूपी में अतिक्रमण पर लगातार चले बुलडोजर ने पूरे देश मे जहां ख्याति प्राप्त की, वहीं इसका प्रभाव बिहार तक पहुंच गया है। जगह जगह अतिक्रमण पर बुलडोजर चलना शुरू हो चुका है। हालांकि यह अलग बात है कि जिला प्रशासन भी किसी बड़े रसूखदार के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर आम और खास केलिए एक कानून का उदाहरण पेश नही कर पाया है, फिर भी जहां तहां अतिक्रमण पर बुलडोजर लगातार चल रहा है।

Advertisement

इसी क्रम में जिले के बिरौल अंचल के सुपौल बाजार में एकबार फिर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बिरौल के अंचलाधिकारी विमल कुमार कर्ण के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस बल ने जेसीबी से सुपौल बस स्टैंड स्थित शहीद भगत सिंह स्मारक चौक से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया। इस दौरान सड़कों एवं सरकारी भूमि पर लोगों की ओर से किए गए अवैध कब्जे को बल पूर्वक हटाया गया।

अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए इन लोगों को कई बार नोटिस दिया गया था। वाबजूद ये लोग अतिक्रमण नही हटा रहे थे। अंततः वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कारवाई करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम आगे भी जारी रहे।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…