Home Featured वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के संग दो धराये।
July 7, 2022

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के संग दो धराये।

दरभंगा: दरभंगा पुलिस बाइक चेकिंग के नाम पर केवल हेलमेट का फाइन ही नही वसूलती, बल्कि कभी कभार चोरों को पकड़ने में भी कामयाब हो जाती है। ऐसा ही मामला बुधवार को जिले के सिमरी थाना क्षेत्र का सामने आया है, जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान बिशनपुर थाना क्षेत्र के हरिचंदा निवासी गुड्डू दास एवं बसतवाड़ा निवासी सुरेंद्र दास के रूप में हुई है।

दरअसल सिमरी थाना की पुलिस द्वारा सिमरी-तारालाही पथ पर पुअनि अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में बसतवाड़ा गांव के कब्रिस्तान के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बनौली की ओर से दो युवक लाल रंग्की ग्लैमर बाइक पर सवार होकर तेजी से आ रहे थे। जैसे ही दोनों युवकों की नजर पुलिस पर पड़ी, वे बाइक को घुमाकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और चोरी की बाइक जब्त कर ली। गुड्डू दास ने बताया कि उसने समस्तीपुर जिले के परोरिया गांव से एक व्यक्ति के दरवाजे से बाइक की चोरी की थी। उसका नंबर प्लेट बदलकर चोरी-छुपे उपयोग किया जा रहा था। थानाध्यक्ष शमशाद आलम खान ने बताया कि मामले का अनुसंधान शुरू किया गया है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…