Home Featured एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो शातिर धराये, सरगना फरार।
July 7, 2022

एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो शातिर धराये, सरगना फरार।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: लोगो को बरगलाकर उनका एटीएम कार्ड बदल कर खाता से पैसा गायव कर देने का खेल इन दिनों दरभंगा में खूब चल रहा है। लोग शिकार होते रहते है। पर इसबार इस गिरोह तक पहुंचने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

दरअसल, सिमरी थाना की पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से एटीएम से लोगों का डेबिट व क्रेडिट कार्ड से फ्राड करनेवाले गिरोह दो बदमाशों को होंडा बाइक के साथ पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 20 हजार नकद , पांच स्क्रीन टच मोबाइल व एसबीआई बैंक का वीजा कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर के मीनापुर थानाक्षेत्र के हरपुर निवासी मो0 नसीम खान के पुत्र मनीष खान उर्फ पिंकू ( 25 ) व मोरसंड निवासी बिनोद राय के पुत्र मिथुन कुमार ( 24 ) के रूप में की गई है । ये दोनों किनारे व भीड़ वाले एटीएम को निशाना बना कर कार्ड बदल कर रूपये की ठगी जगह जगह करते हैं। हालांकि छापेमारी के दौरान गिरोह का सरगना राजा सहनी एवं उसका सहयोगी विजेन्द्र सहनी भागने में सफल रहा।

Advertisement

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभारी एसडीपीओ बिरजू पासवान ने बताया कि छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के परिखपुर हसनपुर गांव के अशोक सहनी के पुत्र राजा सहनी व बिजेंद्र सहनी भागने में सफल रहा। गिरोह के सदस्य कार्ड का पिन नंबर नही होने पर कार्ड स्वैप कर रुपया निकालते हैं। राजा सहनी गिरोह का सरगना है।

उन्होंने बताया कि गत 24 जून को रिटायर्ड पुलिस कर्मी सिमरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी महिकांत पासवान इस गिरोह के शिकार हुए थे। वे सिमरी चौक स्थित इंडिया फर्स्ट एटीएम में रुपया निकालने गए थे जहां उन्हें बरगला कर कार्ड बदल लिया गया था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनके एटीएम कार्ड को सिंहवाड़ा और मुजफ्फरपुर मे स्वैप कर कई बार निकासी की गई थी। इन्ही जगहों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिमरी थानाध्यक्ष शमसाद आलम ने टेक्निकल सेल की मदद से लगातार छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…