Home Featured नवचयनित 624 अतिथि शिक्षकों के पदस्थापन की अधिसूचना जारी, 234 महिला शिक्षकों के भी नाम शामिल।
July 10, 2022

नवचयनित 624 अतिथि शिक्षकों के पदस्थापन की अधिसूचना जारी, 234 महिला शिक्षकों के भी नाम शामिल।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों के 624 अतिथि शिक्षकों की पदस्थापन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पदस्थापना स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगी भूत महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों के विरुद्ध किया जाएगा। कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश से कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने रविवार को यह अधिसूचना जारी की। यह अधिसूचना वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। अतिथि शिक्षकों के नियोजन के लिए मेधा सूची बिहार सरकार के आरक्षण प्रावधानानुसार की गई है। इसमें 234 महिला शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं।

शिक्षक नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए पता के आधार पर नजदीकी कालेजों में पद की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए यथासंभव पदस्थापन किया गया है । वहीं गवर्नमेंट डिग्री कालेज बेनीपुर में भी सभी विषयों में पदों की उपलब्धता के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है।

Advertisement

बता दें कि विश्विद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत कालेजों में 12 जुलाई से सभी नवचयनित शिक्षक योगदान दे सकेंगे। इसके साथ ही मिथिला विश्वविद्यालय के किसी भी अंगीभूत कालेजों में संचालित विषयों में शिक्षकों के पद शून्य नहीं रहेंगे।

जारी अधिसूचना के मुताबिक रसायन शास्त्र में 57, वाणिज्य में 41, अर्थशास्त्र में 31, अंग्रेजी में 61, भूगोल में 25, हिन्दी में 30, इतिहास में 44, गृह विज्ञान में 08, मैथिली में 14, गणित में 46, संगीत एवं नाट्य में 03, दर्शनशास्त्र में 10, भौतिकी में 59, राजनीति विज्ञान में 45, मनोविज्ञान में 43, संस्कृत में 24, समाजशास्त्र में 23, उर्दू में 11 तथा जंतु विज्ञान में 49 सहित कुल 624 अतिथि शिक्षकों पदस्थापन किए गए हैं।

इनमें रसायन विज्ञान में 15, वाणिज्य में 14, अर्थशास्त्र में 10, अंग्रेजी में 28, भूगोल में 12, हिंदी में 12, इतिहास में 16, गृह विज्ञान में 08, मैथिली में 05, गणित में 05, संगीत एवं नाट्य में 03, दर्शनशास्त्र में 04, भौतिक में 12, राजनीति विज्ञान में 17, मनोविज्ञान में 30, संस्कृत में 09, समाजशास्त्र में 10, उर्दू में 05 तथा जंतु विज्ञान में 19 सहित कुल 234 महिला अतिथि शिक्षकों के नाम भी शामिल हैं।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…