Home Featured स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर हुई बैठक ।
July 16, 2022

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के आयोजन को लेकर हुई बैठक ।

दरभंगा: जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) मुख्य समारोह को लेकर बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में जिला सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी टोनी कुमारी ने विगत वर्ष के समारोह में की गयी व्यवस्था से सभी को बिन्दुवार अवगत कराया। साथ ही ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को सभी संस्थानों एवं सभी घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने हेतु सरकार द्वारा दिये गए निदेश से सभी को अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि इसके लिए तिरंगा निर्माण केन्द्र संस्थापित करने एवं ग्रामवार तिरंगा विक्रय केन्द्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस ने बताया कि जीविका के द्वारा एकमीघाट के समीप तिरंगा निर्माण हेतु जीविका द्वारा 02 निर्माण केन्द्र की स्थापना की गयी है।

बैठक में उपस्थित जीविका के प्रतिनिधि ने बताया कि जीविका के द्वारा तीन आकार के तिरंगा का निर्माण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि 01 फीट x 1.5 फीट आकार का तिरंगा ही घरों के लिए निर्माण कराया जाए। बताया गया कि उक्त आकार के झण्डे का मूल्य 20 रूपये प्रति झण्डा पड़ेगा। जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर, नगर निगम, जिला परिषद् एवं अनुमण्डल कार्यालय को तिरंगा विक्रय केन्द्र बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी अनुमण्डल एवं प्रखण्ड कार्यालय को तिरंगा विक्रय केन्द्र बनाया जाएगा। पंचायत स्तर पर सभी पंचायत सरकार भवन एवं उस पंचायत के सबसे बड़े भवन, जिसमें उच्च विद्यालय या अन्य भवन शामिल है, को तिरंगा विक्रय केन्द्र बनाया जाएगा।

Advertisement

जीविका को अपने ग्राम संगठन के माध्यम से विक्रय केन्द्र से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक घर के लिए झण्डा विक्रय करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से भी झण्डा वि बिक्री करवाने का निर्देश दिया गया।

महादलित टोलों के लिए वहाँ के विकास मित्र एवं टोला सेवक को हर घर में झण्डा फहरवाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। लोगों में इसके लिए जागरूकता एवं देश भक्ति की भावना जागृत करने हेतु जिला स्तर पर आयोजित मुखिया जी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस विषय को भी रखने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मुखिया जी अपने वार्ड सदस्य के माध्यम से सभी लोगों में इसके लिए जागरूकता उत्पन्न करेंगे एवं लोगों को झण्डा क्रय कर 15 अगस्त के सुबह अपने घर पर फहराने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि झण्डा को ठीक तरह से लकड़ी या पाइप में बांध कर 08 से 10 फीट लम्बी पाइप या बाँस में लगाकर अपने घर के ऊपर लगाने के लिए प्रेरित किया जाए।

यह ध्यान रखा जाए कि तिरंगा की ऊँचाई आस-पास के घरों से अधिक हो। साथ ही सभी वार्ड सदस्य की यह जिम्मेवारी होगी कि संध्या में विधिवत् झण्डा उतरवा करके फिर अगले कार्यक्रम के लिए उसे उस घर के मुखिया को सुरक्षित रखने हेतु कहेंगे। किसी भी परिस्थिति में एक भी झण्डा कहीं बाहर नीचे गिरा हुआ नहीं रहना चाहिए। यह संबंधित वार्ड सदस्य सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर सभी सरकारी संस्थानों में झण्डोत्तोलन किया जाएगा। साथ ही जिले के 75 अमृत सरोवर के साथ शहरी क्षेत्र एवं सभी पंचायतों के एक-एक बड़े तालाब पर झण्डोत्तोलन का कार्यक्रम होगा। अमृत सरोवर पर झण्डोत्तोलन समारोह सम्पन्न कराने की जिम्मेवारी वहां के पंचायत रोजगार सेवक की होगी।

संस्थानों एवं पोखरों पर आयोजित झण्डोत्तोलन कार्यक्रम में राष्ट्रगान अनिवार्य होगा।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के परेड में भाग लेने के लिए जिला पुलिस बल, बिहार पुलिस, एनसीसी को अपने-अपने बटालियन तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य समारोह, जिलाधिकारी आवास, आयुक्त आवास, समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति हेतु पयाप्त संख्या में छात्राओं की टीम बना लेने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

मुख्य समारोह के उपरान्त दोपहर में नेहरू स्टेडियम में नगर आयुक्त कुमार गौरव के नेतृत्व में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को खेल से संबंधित पदाधिकारियों की एक समिति बना लेने का निर्देश दिया। संध्या में देश भक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त को अधिकृत किया गया है। उन्हें उप निदेशक, जन सम्पर्क को शामिल करते हुए एक समिति बना लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का निर्देश सामान्य शाखा को दिया गया। इसके साथा ही जिला स्तर पर अच्छे काम करने वाले कार्यालय, पदाधिकारी या कर्मी को चिन्ह्ति कर पुरस्कृत करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने एक दिन पूर्व सभी महापुरूषों की प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई करा देने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मुख्य समारोह में ओआरएस एवं पेयजल का एक काउण्टर लगवाया जाए, साथ ही चिकित्सक दल की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मांस बिक्रय केन्द्र बन्द रहेंगे।

बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, अपर समाहर्त्ता (राजस्व) राजेश झा ‘‘राजा’’, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर कृष्ण नन्दन कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…