Home Featured शिव प्रतिमा की स्थापना के लिए संकल्प शोभायात्रा का हुआ शुभारंभ।
July 18, 2022

शिव प्रतिमा की स्थापना के लिए संकल्प शोभायात्रा का हुआ शुभारंभ।

दरभंगा: त्रिमुहानी-लवानी संगम धाम में सोमवार को विशाल शिव प्रतिमा की स्थापना के लिए संकल्प शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय शंकर सिंह ने कहा कि संगम धाम के विकास से रोजगार बढ़ेगा।

विशिष्ट अतिथि बेनीपुर एसडीओ शंभू नाथ झा ने संगम धाम परिसर के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही उन्होंने इसकी समेकित कार्ययोजना बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से विभाग को भेजे जाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक सिंह ने इसमें सभी से सहयोग करने की अपील की। अध्यक्षीय उद्बोधन में पचाढ़ी महंत मौनी बाबा ने संकल्प सिद्ध होने का आशीर्वाद दिया।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सोमेश्वर नाथ झा दधीचि एवं डॉ. रिपुसुदन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से कराए गए रुद्राभिषेक से हुआ। दूसरे सत्र में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारस पंकज झा, रामबाबू झा, माधव राय, रचना झा, दीपक झा सहित कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मौके पर महंत वैद्यनाथ पंडित, प्रो. अशोक सिंह, सुनील शर्मा, अभय कुमार कश्यप, डॉ. दिलीप शुक्ला, रिंकू झा, राघवेंद्र कुमार, बलदेव यादव, गोपाल दास आदि थे।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…