Home Featured स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति की बैठक आयोजित।
July 18, 2022

स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति की बैठक आयोजित।

दरभंगा: लनामि विवि की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह पर सीएम साइंस कॉलेज में मंगलवार से लगातार पांच दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पांच अगस्त को स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। सोमवार को प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक हुई।

Advertisement

प्रधानाचार्य प्रो. चौधरी ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए अलग-अलग प्रभारी एवं समन्वय समिति का गठन किया गया है। इसमें क्विज का आयोजन 19 जुलाई को किया जाएगा, जिसका प्रभारी डॉ. अजय कुमार ठाकुर व डॉ. निधि झा को बनाया गया है। 20-21 जुलाई को होने वाली वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का प्रभारी डॉ. दिनेश प्रसाद साह एवं डॉ. युगेश्वर साह को बनाया गया है। इसी दिन शतरंज व टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। इसके आयोजन की कमान डॉ. खालिद अनवर, डॉ. पूजा अग्रहरि एवं कुमार राजर्षि को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयक मैथिली में स्क्रिप्ट लेखन की प्रतियोगिता 22 जुलाई को होगी। 23 जुलाई को नुक्कड़ नाटक की प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। इन दोनों प्रतियोगिताओं के आयोजन की कमान डॉ. सत्येंद्र कुमार झा, डॉ. सुषमा रानी एवं प्रवीण कुमार झा को दी गई है। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिताओं के सफल संचालन के लिए समन्वय समिति का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को महाविद्यालय स्तर पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 16 जुलाई निर्धारित की गई थी

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…