Home Featured जलान कॉलेज में अनुदान वितरण में गड़बड़ी के विरोध में कर्मचारियों ने दिया धरना।
July 18, 2022

जलान कॉलेज में अनुदान वितरण में गड़बड़ी के विरोध में कर्मचारियों ने दिया धरना।

दरभंगा: रामा बल्लभ जलान कॉलेज में अनुदान वितरण में कथित गड़बड़ी के विरोध में सोमवार को कर्मचारियों ने धरना दिया।

इसका नेतृत्व कर्मचारी संघ के पुरुषोत्तम झा ने किया। बाद में कॉलेज के सचिव अजय जलान के साथ उनकी वार्ता हुई। इसमें कहा गया कि 22 जुलाई को डिस्टेंस की परीक्षा के बाद इस संबंध में कार्रवाई होगी।

Advertisement

सचिव के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया। धरनार्थियों ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर पुन: धरना दिया जाएगा। धरने पर पुरुषोत्तम झा, श्याम कुमार यादव, अवधेश श्रीवास्तव, दयानंद प्रसाद, श्याम यादव, देवानंद गिरी, मिथलेश झा, मो. इनाम, नथुनी कुशवाहा, रमेश साह, दिलीप कुंवर, विनोद सिंह आदि बैठे थे। लनामि विवि के सीनेट सदस्य अंजीत चौधरी ने कहा कि रामा बल्लभ जलान कॉलेज में राज्य सरकार द्वारा दी गयी अनुदान की राशि में लगातार दो वर्षों से धांधली की जा रही है। मैं विवि प्रशासन व राज्य सरकार से मांग करता हूं कि कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई जाए। उधर, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अनुदान वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। पुराने के बजाय विवि की ओर से निर्धारित नए वेतनमान के आधार पर भुगतान किया गया है इसीलिए कर्मियों में कुछ कम भुगतान हुआ है और वे लोग इस तरह की बात कर रहे हैं।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…