Home Featured पीएचसी की व्यवस्था में सुधार केलिए एमएसयू का आमरण अनशन शुरू।
July 18, 2022

पीएचसी की व्यवस्था में सुधार केलिए एमएसयू का आमरण अनशन शुरू।

दरभंगा: जिले के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत पीएचसी बहेड़ी परिसर में सोमवार को एमएसयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में पीएचसी व प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न एपीएससी के व्यवस्था में सुधार को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। इसमें सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की नियुक्ति हो, शुद्ध पेयजल का उत्तम व्यवस्था हो, 24 घण्टे सभी अस्पताल पर बिजली की सुविधा हो, गंभीर मरीज के लिए उप स्वास्थ्य से स्वास्थ्य केंद्र आने हेतु आक्सीजन की व्यवस्था हो, सभी पंचायत में 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो, सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र व अस्पताल पर आवश्यक दवाई 24 घंटे उपलब्ध हों, नियुक्त डॉक्टर/नर्स का प्रखंड स्तरीय रोस्टर जारी हो, सभी उप स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार पर मिथिलाक्षर में नाम अंकित हो आदि की मांग की गयी।

Advertisement

संध्या के समय में बीडीओ गंगा सागर सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ बीडी महतो, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने पहुंचकर अनशन कारियों से वार्ता की। जिसमें डॉक्टरों का रोस्टर निर्धारित करने, एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने जैसी कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया गया। पीएचसी में डॉक्टरों व एंबुलेंस की कमी होने की बात भी बतायी गयी।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…