Home Featured 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 21 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला।
July 18, 2022

12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 21 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला।

दरभंगा: नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय मृणाल कुमार चौधरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वाधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आईटीआई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से विज़न इण्डिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुजुकी मोटर्स, गुजरात हेतु आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के विभिन्न ट्रेड से उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए 21 जुलाई 2022 (गुरुवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में 18 वर्ष से 23 वर्ष तक के इंटर या इंटर समकक्ष (आईटीआई पॉलिटेक्निक) पास सभी प्रकार के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल अभ्यर्थियों को प्रतिमा सभी कटौतियाँ सहित 20,100 रुपये दिया जाएगा, इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि उक्त जॉब में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के Ncs Portal पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।

Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…