Home Featured गांव में भीषण जल संकट को लेकर एमएसयू जिला सचिव ने डीएम को सौंपा आवेदन।
July 19, 2022

गांव में भीषण जल संकट को लेकर एमएसयू जिला सचिव ने डीएम को सौंपा आवेदन।

दरभंगा: मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला सचिव भरत महापात्र ने उघड़ा पंचायत में में उत्पन पेयजल की भीषण संकट को लेकर जिलाधिकारी को आवेदन दिया है।

Advertisement

जिलाधिकारी को आवेदन देते हुए एमएसयू के जिला सचिव भरत महापात्र ने कहा कि गांव में पेयजल की काफी समस्या है। उघड़ा पंचायत के लोगों के घरों में सबमर्सिबल व चापाकल नहीं है। कुछ लोगों के घरों में चापाकल है वह भी वाटर लेवल नीचे खिसक जाने से बंद हो गया है। लगभग 50 फीसद से अधिक जनता पड़ोसियों के घर जिनके यहां सबमर्सिबल लगा है उनके यहां से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रही है। आगे उन्होंने ने बताया है कि पीएचइडी विभाग द्वारा गांव को गोद लिया गया है लेकिन पीएचईडी द्वारा किए गए कार्य धरातल पर नगण्य है। कई सरकारी चपाकल फिलहाल वाटर लेवल के नीचे जाने से वह भी बंद है। उघड़ा पंचायत में पिछले पंचवर्षी में ही पीएचईडी द्वारा गोद लिया गया था, लेकिन अभी तक एक बूंद भी लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा है। आधे से अधिक घरों में नल लगा दिया गया है। लेकिन अधिकांश जगहों पर पाइप लीकेज है। वाटर सप्लाई पाइप को भी पूरे गांव में नहीं जोड़ा गया है। इस संबंध में संवेदक से कई बार संपर्क किया गया। लेकिन आज तक दुरुस्त नहीं किया गया। आगे श्री महापात्र ने कहा कि यदि कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो उघड़ा पंचायत की जनता सड़क पर उतरेगी।

Share

Check Also

दरभंगा में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे चिराग पासवान और शाहनवाज हुसैन।

दरभंगा: लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बुधवार को लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिरा…