Home Featured शराब के साथ जब्त बाइक के चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने गया शातिर पहुंचा हवालात में।
July 22, 2022

शराब के साथ जब्त बाइक के चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने गया शातिर पहुंचा हवालात में।

दरभंगा: मधुबनी जिले में शराब के साथ जब्त बाइक के चोरी की एफआईआर दर्ज कराने दरभंगा पहुंचे युवक की चालाकी काम नही आयी और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

दरअसल, विगत दिनों मधुबनी जिले के खजौली थाना की पुलिस ने एक बाइक को शराब के साथ पकड़ा। उस समय बाइक सवार भागने में सफल रहा। इस मामले मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र के जटियाही निवासी रोहित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।

Advertisement

इस घटना से परेशान रोहित कुमार ने बचने केलिए शातिराना दिमाग लगाया। वह शुक्रवार को दरभंगा शहर के कोतवाली ओपी पहुँच गया और अपने बाइक चोरी होने की सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करवाना चाहा। ओपी अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद को युवक की बातों से शक हुआ। उन्होंने छानबीन कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। कोतवाली ओपी की पुलिस ने रोहित को हिरासत में लिया और खजौली पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल रोहित कोतवाली पुलिस के हाजत में है और खजौली पुलिस उसे लेने दरभंगा आ रही है।

Share

Check Also

भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा की गई प्याऊ की व्यवस्था।

दरभंगा: भीषण गर्मी के साथ चिलचिलाती एवं धूप वाली गर्म हवाओं का असर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाक…