ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो युवक हुए जख्मी, गम्भीर हालत में डीएमसीएच में इलाजरत।
देखिए वीडियो भी 👆
दरभंगा: शुक्रवार की शाम शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र अंतर्गत बेला दुर्गा मंदिर के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस की गश्ती टीम द्वारा दोनों घायलों को गम्भीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज केलिए भर्ती कराया गया। दोनों घायलों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थानाक्षेत्र के मझौलिया निवासी रामप्रवेश दास एवं राम ईश्वर दास के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि दोनों युवक अपनी बहन के घर सुंदरपुर आये हुए थे। शुक्रवार की शाम दोनों अपने भांजा एवं भांजी को घुमाने केलिए दरभंगा टावर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गयी। हालांकि इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों बच्चे सुरक्षित रहे।

पुलिस के द्वारा फोन पर सूचना देने के बाद युवक के परिजन डीएमसीएच पहुंचे। फिलहाल दोनों युवकों का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।
डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से मांगी दो भूमाफियाओं की जानकारी।
दरभंगा: दरभंगा शहर भूमाफियाओं के चंगुल में पूरी तरह जकड़ा हुआ है। जगह जगह तालाब भरकर बेच दि…