Home Featured विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवचन कर्ता जया किशोरी के सात दिवसीय भागवत कथा समारोह का शुभारंभ।
July 29, 2022

विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवचन कर्ता जया किशोरी के सात दिवसीय भागवत कथा समारोह का शुभारंभ।

दरभंगा: शुक्रवार को संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में श्याम उत्सव परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के शुभारंभ संयुक्त रूप से जया किशोरी जी संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि नाथ झा विधायक संजय सरावगी , प्रसिद्ध गायक नंद किशोर शर्मा आदि ने किया। मंच संचालन सीएम आर्ट कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इंदिरा झा ने किया। 

उन्होंने मैथिली गीत गाकर जया किशोरी का अभिनंदन किया जिसे सुनकर वह भाव विभोर हो गईं। इससे पूर्व श्याम उत्सव परिवार की ओर से सुबह 7:00 बजे विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई जो श्री श्याम मंदिर जीतू काशी से आरंभ हुई और उसका समापन कथा स्थल राज मैदान में हुई।

Advertisement

कथा के शुभारंभ के बाद विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवचन कर्ता जया किशोरी ने कहा कि श्रीमद्भागवत का बहुत बड़ा महात्म्य है। हर व्यक्ति को इसका श्रवण करना चाहिए एवं भागवत कथा में वर्णित तथ्यों के आधार पर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। इससे जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि मिलती है।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…