Home Featured आंदोलन में भाग लेने दिल्ली कूच करेंगे डीलर, पांच दिनों तक बंद रहेगी जन वितरण प्रणाली की दुकान।
July 30, 2022

आंदोलन में भाग लेने दिल्ली कूच करेंगे डीलर, पांच दिनों तक बंद रहेगी जन वितरण प्रणाली की दुकान।

दरभंगा: जिले के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता 31 जुलाई से पांच दिनों तक अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स फेडरेशन, नई दिल्ली एवं बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दो अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान से पैदल मार्च, संसद भवन का घेराव एवं धरना-प्रदर्शन होगा।

इसमें भाग लेने के लिए दरभंगा जिले के अधिकतर जनवितरण प्रणाली विक्रेता नई दिल्ली के लिए कूच करेंगे। फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विनोदानंद झा ने डीएम को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है। आवेदन में कहा गया है कि आंदोलन कार्यक्रम में भाग लेने के कारण जिले के जविप्र विक्रेता 31 जुलाई से चार अगस्त तक अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। जिलाध्यक्ष ने जविप्र विक्रेताओं को दुकान बंद रखने की स्वीकृति देने का अनुरोध डीएम से किया है।

Advertisement

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय गुप्ता ने कहा कि जनवितरण विक्रेताओं की अनुपस्थिति में विक्रेता द्वारा बनाए गए नोमनी को दुकान का संचालन करना है। किसी भी उपभोक्ता को राशन लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…